Omicron India Covid Live Updates: दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
Omicron India Covid Live Updates: दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल यानी 01 जनवरी 2022 को 22,775 नए मामले सामने आए थे और 406 लोगों की मौत हो गई थी।
देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 1,525 हो गए हैं। देश में सबसे अधिक ओमीक्रोन के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 460 और दिल्ली में 351 हो गए हैं। इसके बाद गुजरात में 136 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,445 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में ओमीक्रोन के 6 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से सूबे में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 460 हो गए हैं।
मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 6,347 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 451 मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शहर में कुल कोविड के कुल मामले बढ़कर 7,91,457 पहुंच गए हैं। अब तक कुल 7,50,158 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 16,377 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 22,334 है।
दिल्ली
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,716 नए मामले सामने आए हैं। जो कि कल आए संक्रमित मरीजों के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.64 फीसदी है। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6,360 है।
LNJP,दिल्ली के MD, डॉ.सुरेश कुमार ने कहा कि LNJP में 2 दिसंबर से अभी तक कोरोना के 372 मरीज आए हैं, जिसमें से 138 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए। 138 में से 95 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगी है उनमें कम लक्षण हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उनमें ज़्यादा लक्षण हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।