Omicron BA.5 in India: कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस गुजरात में मिला है। पहला केस रविवार को तेलंगाना में पाया गया था। तेलंगाना में 80 साल का बुजुर्ग मरीज BA.5 से संक्रमित मिला है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) आज इसके बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा।