Get App

Omicron BA.5: भारत में मिला ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस, BA.4 के भी मिल चुके हैं मरीज

भारत में रविवार को ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट BA.5 का पहला मामला तेलंगाना में दर्ज किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 5:12 PM
Omicron BA.5: भारत में मिला ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस, BA.4 के भी मिल चुके हैं मरीज
Omicron के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस गुजरात में मिला है FILE PHOTO: (REUTERS)

Omicron BA.5 in India: कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस गुजरात में मिला है। पहला केस रविवार को तेलंगाना में पाया गया था। तेलंगाना में 80 साल का बुजुर्ग मरीज BA.5 से संक्रमित मिला है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) आज इसके बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा।

हाल में दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के वडोदरा आया एक अनिवासी भारतीय (NRI) BA.5 से संक्रमित पाया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में रहने वाला व्यक्ति यहां अपने अभिभावकों से मिलने आया था। वह एक मई को संक्रमित पाया गया था।

न्यूजीलैंड चला गया है मरीज

वडोदरा नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश पटेल ने पीटीआई को बताया कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति 10 मई को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गया। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंस के लिए गांधीनगर में एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि व्यक्ति ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 से संक्रमित था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें