Get App

कभी गलियों में घूमकर बेचते थे छोटी-छोटी चीजें, आज 1.3 अरब डॉलर की कंपनी के मालिक हैं रिजवान साजन

बचपन में सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद रिजवान साजन पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। घर चलाने के लिए उन्हें स्ट्रीट वेंडर तक का काम करना पड़ा। चाचा के बुलाने पर वह नौकरी करने कुवैत चले गए। लेकिन, सद्दाम हुसैन के कुवैत पर हमले के बाद उन्हें मुंबई लौटने को मजबूर होना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 10:11 PM
कभी गलियों में घूमकर बेचते थे छोटी-छोटी चीजें, आज 1.3 अरब डॉलर की कंपनी के मालिक हैं रिजवान साजन
55 साल के रिजवान आज एक अरबपति हैं। Danube Group का टर्नओवर 1.3 अरब डॉलर से ज्यादा है।

बचपन में सिर से पिता का साया हट जाने की कल्पना की जा सकती है। रिजवान साजन (Rizwan Sajan) सिर्फ 16 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हुआ। उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने गलियों में घूमकर छोटी-छोटी चीजें बेचनी शुरू कर दी। फिर, किताबों से लेकर स्टेशनरी बेचने का काम शुरू किया। शाम में अतिरिक्त कमाई के लिए घर-घर दूध पहुंचाना शुरू किया। इस दौरान उनके चाचा की मदद उन्हें मिलती रही। 18 साल के होने पर चाचा ने उन्हें कुवैत में एक नौकरी दिलाई। यह बात 1981 की है। रिजवान ने हर 18,000 रुपये सैलरी पर सेल्स ट्रेनी के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

कुवैत पर सद्दाम हुसैन के हमले से जिंदगी पटरी से उतर गई

करीब 8 साल तक कुवैत में काम करने के बाद रिजवान का प्रमोशन सेल्स मैनेजर पोस्ट पर हो गया। लेकिन, 1990 में सद्दाम हुसैन के कुवैत पर हमला करने के बाद रिजवान की जिंदगी भी पटरी से उतर गई। खाड़ी युद्ध शुरू होने के बाद वह मुंबई लौट गए। उन्होंने फिर से नौकरी तलाशनी शुरू कर दी। उन्हें दुबई में एक नौकरी के बारे में पता चला। यह काम ब्रोकरेज के धंधे से जुड़ा था। कंपनी बिल्डिंग मैटेरियल सहित कई तरह के बिजनेस में थी। बिजनेस को अच्छी तरह समझने के बाद रिजवान ने नौकरी छोड़ बिल्डिंग मैटेरियल की अपनी कंपनी शुरू करने का फैसला किया। इसके साथ ही Danube का जन्म हुआ।

1.3 अरब डॉलर है Danube Group का टर्नओवर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें