बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है। वो आता है पार्टी करता है, तस्वीर खिंचवाता है और गायब हो जाता है। पहली बार Bigg Boss 17 में खुलकर इस शख्स की पर्सनैलिटी के बारे में पता चला। Orry के नाम से मशहूर ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुद को Liver बुलाता है। इनका कहना है कि पेंटिंग करने वाला अगर पेंटर है, कुक करने वाला कुकर है तो Live करने वाला Liver हुआ। मेरा प्रोफेशन Live करना है इसलिए मैं Liver हूं। लोग हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन ये हैप्पी Orry डे मनाते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जाह्नवी कपूर से लेकर खुशी कपूर और आलिया भट्ट सब इनके दोस्त हैं।