Get App

Orry जिसने दुनिया को समझाया Liver होने का फलसफा, एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था सपना

Orry का नाम बिग बॉस 17 से हर तरफ चर्चा में है। Orry के लाइफ लेसन अपने आप में ही काफी कमाल के हैं। उनके महंगे फोन कवर और ऑरी के अंदाज के सभी दीवाने हैं। ऐसे में जिनके मन में भी ये सवाल है कि ऑरी कहां से आए हैं और उनके माता-पिता कौन हैं? आइए जानते हैं हर सवाल का जवाब-

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 1:10 PM
Orry जिसने दुनिया को समझाया Liver होने का फलसफा, एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था सपना
@orry1 इंस्टा अकांउट से लिए गए फोटोज

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है। वो आता है पार्टी करता है, तस्वीर खिंचवाता है और गायब हो जाता है। पहली बार Bigg Boss 17 में खुलकर इस शख्स की पर्सनैलिटी के बारे में पता चला। Orry के नाम से मशहूर ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुद को Liver बुलाता है। इनका कहना है कि पेंटिंग करने वाला अगर पेंटर है, कुक करने वाला कुकर है तो Live करने वाला Liver हुआ। मेरा प्रोफेशन Live करना है इसलिए मैं Liver  हूं। लोग हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन ये हैप्पी Orry डे मनाते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जाह्नवी कपूर से लेकर खुशी कपूर और आलिया भट्ट सब इनके दोस्त हैं।

Orry दिल में आता है समझ में नहीं!

कोई पूछता है Orry कौन है? किसी का सवाल है करता क्या है? कोई इनके रिलेशनशिप पर फोकस्ड है तो किसी को इनकी फैमिली में दिलचस्पी है। आइए इनके अजीबोगरीब शौक से लेकर जानते हैं आखिर कौन हैं असलियत में Orry Orry का असल नाम ऑर्हान अवात्रामणि है। बॉलीवुड के इस BFF की लिंक्डिन प्रोफाइल को जब खंगाला गया तो पता चला कि ये मुंबई में एक सोशल एक्टिविस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा Reliance Industries Limited चेयरपर्सन ऑफिस के एक स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं।

कौन हैं Orry के माता-पिता?

ऑरी का जन्म मुंबई में जॉर्ज अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के यहां 2 अगस्त 1999 को हुआ। ऑरी का एक भाई कबीर अवात्रामणि भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर न्यूयॉर्क की एक फर्म Sollis Health में PR हेड हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑरी के पिता जॉर्ज मुकेश अंबानी की टॉप मैनेजमेंट टीम का अहम हिस्सा हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें