Get App

Orry जिसने अपनी सेल्फी के दम पर कमा लिए करोड़ों, लोग बनाते रहे Memes, हिट हो गया बंदा!

Orry का नाम फिर एक बार सुर्खियों में है बिग बॉस 17 में लाइमलाइट में आए ये शख्स अब करण जौहर के साथ दिखाई देने वाले हैं। कॉपी विद करण के इस सीजन फिनाले में ऑरी फ्लेवर का तड़का लगने वाला है। ऐसे में लोगों के मन में उन्हें लेकर कई सवाल हैं जैसे कि वो हकीकत में करते क्या हैं जो इतना पॉपुलर हो गए हैं-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 1:45 PM
Orry जिसने अपनी सेल्फी के दम पर कमा लिए करोड़ों, लोग बनाते रहे Memes, हिट हो गया बंदा!
orry1 इंंस्टा अकाउंट से पिक की गई तस्वीरें

Orry Popularity: ऑरी का नाम कौन नहीं जानता। उनका यूनिक स्टाइल और हैपनिंग नेचर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। कॉफी विद करण के सीजन 8 फिनाले में कंटेट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को बुलाया गया। ऐसे में काउच पर ऑरी भी दिखाई दिए। पता चला कि Orry सिंगल नहीं है। वो एकसाथ पांच लोगों को डेट कर रहे हैं जिन्हें वो Minions बुलाते हैं। खैर Liver से फेमस हुए Orry अब Cheater बन गए हैं। अब बात आती है कि कौन है Orry?

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है। वो आता है पार्टी करता हैतस्वीर खिंचवाता है और गायब हो जाता है। पहली बार Bigg Boss 17 में खुलकर इस शख्स की पर्सनैलिटी के बारे में पता चला। Orry के नाम से मशहूर ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुद को Liver बुलाता है। इनका कहना है कि पेंटिंग करने वाला अगर पेंटर हैकुक करने वाला कुकर है तो Live करने वाला Liver हुआ। मेरा प्रोफेशन Live करना है इसलिए मैं Liver  हूं। लोग हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन ये हैप्पी Orry डे मनाते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एकसाथ पांच लोगों को डेट करने पर अब ये खुद को Cheater बुला रहे हैं।

Orry का असली नाम

कोई पूछता है Orry कौन हैकिसी का सवाल है करता क्या हैकोई इनके रिलेशनशिप पर फोकस्ड है तो किसी को इनकी फैमिली में दिलचस्पी है। आइए इनके अजीबोगरीब शौक से लेकर जानते हैं आखिर कौन हैं असलियत में Orry Orry का असल नाम ऑर्हान अवात्रामणि है। बॉलीवुड के इस BFF की लिंक्डिन प्रोफाइल को जब खंगाला गया तो पता चला कि ये मुंबई में एक सोशल एक्टिविस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा Reliance Industries Limited चेयरपर्सन ऑफिस के एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं।

Orry के माता-पिता का नाम और उनका बिजनेस

ऑरी का जन्म मुंबई में जॉर्ज अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के यहां 2 अगस्त 1999 को हुआ। ऑरी का एक भाई कबीर अवात्रामणि भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर न्यूयॉर्क की एक फर्म Sollis Health में PR हेड हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑरी के पिता जॉर्ज मुकेश अंबानी की टॉप मैनेजमेंट टीम का अहम हिस्सा हैं।

 Orry ने कौन सी क्लास तक पढ़ाई-लिखाई की है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें