Orry Popularity: ऑरी का नाम कौन नहीं जानता। उनका यूनिक स्टाइल और हैपनिंग नेचर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। कॉफी विद करण के सीजन 8 फिनाले में कंटेट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को बुलाया गया। ऐसे में काउच पर ऑरी भी दिखाई दिए। पता चला कि Orry सिंगल नहीं है। वो एकसाथ पांच लोगों को डेट कर रहे हैं जिन्हें वो Minions बुलाते हैं। खैर Liver से फेमस हुए Orry अब Cheater बन गए हैं। अब बात आती है कि कौन है Orry?