पानी पूरी या फिर गोलगप्पा एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जिसकी टपरी आपको कदम कदम पर मिल जाएगी। हालांकि इन टपरी वालों को देख कर मन में कई बार ऐसा सवाल आता है कि आखिर ये लोग कमाते कितना होंगे। भले ही पानी पूरी या गोलगप्पों का ठेला लगाकर ज्यादा पैसा ना कमाया जा सके पर इसमें इस्तेमाल होने वाली पूरियों या फिर फुचकों का बिजनेस आपको लखपति बना सकता है।