Get App

पानीपूरी के बिजनेस ने बनाया लखपति, कर्नाटक के मनोज हर महीने कमा रहे 5 लाख रुपये

कर्नाटक के रहने वाले 36 साल के मनोज ने एक ऐसी ही मिसाल कायम की है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के दरंदाकुक्कू माने गांव के 36 वर्षीय मनोज ने पानी पूरी में इस्तेमाल की जाने वाली पूड़ियों के इर्द गिर्द ही अपनी एक छोटी सी दुनिया बसा ली है। मनोज एक फैक्ट्रीनुमा कमरे में इन पूड़ियों को बनाते हैं। यह पूरा काम मशीन से किया जाता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 7:46 PM
पानीपूरी के बिजनेस ने बनाया लखपति, कर्नाटक के मनोज हर महीने कमा रहे 5 लाख रुपये
कर्नाटक के रहने वाले 36 साल के मनोज ने एक ऐसी ही मिसाल कायम की है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के दरंदाकुक्कू माने गांव के 36 वर्षीय मनोज ने पानी पूरी में इस्तेमाल की जाने वाली पूड़ियों के इर्द गिर्द ही अपनी एक छोटी सी दुनिया बसा ली है

पानी पूरी या फिर गोलगप्पा एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जिसकी टपरी आपको कदम कदम पर मिल जाएगी। हालांकि इन टपरी वालों को देख कर मन में कई बार ऐसा सवाल आता है कि आखिर ये लोग कमाते कितना होंगे। भले ही पानी पूरी या गोलगप्पों का ठेला लगाकर ज्यादा पैसा ना कमाया जा सके पर इसमें इस्तेमाल होने वाली पूरियों या फिर फुचकों का बिजनेस आपको लखपति बना सकता है।

पानीपूरी का बिजनेस बना सकता है लखपति

कर्नाटक के रहने वाले 36 साल के मनोज ने एक ऐसी ही मिसाल कायम की है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के दरंदाकुक्कू माने गांव के 36 वर्षीय मनोज ने पानी पूरी में इस्तेमाल की जाने वाली पूड़ियों के इर्द गिर्द ही अपनी एक छोटी सी दुनिया बसा ली है। मनोज एक फैक्ट्रीनुमा कमरे में इन पूड़ियों को बनाते हैं। यह पूरा काम मशीन से किया जाता है। एक बार जब पूड़ियां बन जाती हैं तो उनको पैकेट में भर दिया जाता है। अब मनोज अपने इस बिजनेस से हर महीने लाखों का धंधा कर रहे हैं।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें