Paralysis: ठंड के दिनों में सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे तमाम रोगों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे ही लकवा (Paralysis) जैसी बीमारियों का भी खतरा बना रहा है। सर्दियों में लोगों को ठंड के कारण बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन के ठीक तरह से न होने की शिकायत रहती है। ऐसे में लकवा अटैक का खतरा बढ़ जाता है। 50 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को इसका खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्राल पर काबू पाकर इससे बचा जा सकता है। नशा करने वाले लोगों पर इसका खतरा अधिक होता है। लिहाजा नशे का सेवन करना बंद कर देना चाहिए।