इन दिनों पितृ पक्ष चल रहे हैं। 2 अक्टूबर को यह खत्म हो जाएगा। इस दिन ग्रहण भी लग रहा है। ऐसे में इस बार पितृ पक्ष में अजीब संगोग बन रहे हैं। पितृ पक्ष के पहले दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है। वहीं पितृ अमावस्या के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। साथ ही सूर्य और शनि के बीच षडाष्टक योग बन रहा है। जिस वजह से सूर्य ग्रहण के वक्त शनि और सूर्य एक-दूसरे को आठवीं दृष्टि से देख रहे होंगे। पितृ पक्ष में बन रहे इन अशुभ योग की वजह से मेष और मिथुन समेत 5 राशियों के लोगों के जीवन में भारी उतार-चढ़ाव आ सकता है।