प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वक्त दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पीएम मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग भी की। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu Bridge) का लोकार्पण किया।
