Get App

PM मोदी ने समंदर के भीतर प्राचीन द्वारका जी के किए दर्शन, स्कूबा डाइविंग का लिया आनंद, बोले- 'मैं भावविभोर हूं'

PM Modi in Dwarka: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने उन क्षणों का अनुभव किया जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे...मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था

Akhileshअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 2:43 PM
PM मोदी ने समंदर के भीतर प्राचीन द्वारका जी के किए दर्शन, स्कूबा डाइविंग का लिया आनंद, बोले- 'मैं भावविभोर हूं'
PM Modi in Dwarka: पीएम मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  इस वक्त दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पीएम मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग भी की। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu Bridge) का लोकार्पण किया।

लक्ष्यद्वीप के बाद पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। उन्होंने समुद्र में डूबे पौराणिक द्वारका नगरी के अवशेष देखे। इस दौरान नेवी के जवान मुस्तैद रहे और समुद्र के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। द्वारका के पंचकूबी समुद्री तट पर संगत नारायण मंदिर के पास समुद्र में नेवी के जवानों की सतत निगरानी में पीएम ने स्कूबा डाइविंग की।

इस दौरान नेवी के जवान चाक-चौबंद सुरक्षा करते देखे गए और समुद्र तट के आसपास सतत पेट्रोलिंग करते रहे। प्रधानमंत्री के लिए समुद्र किनारे टेंट हाउस भी तैयार किया गया था। सुदामा ब्रिज के समीप इस तरह की व्यवस्था की गई, जिससे पीएम मोदी की सुरक्षा से लेकर तमाम व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

'आज मेरा मन बहुत गदगद है...'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें