प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर (Black Paper)' जारी किए जाने का स्वागत किया। साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए 'काला टीका (kaala teeka)' बहुत जरूरी होता है। राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई के अवसर पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की।
