Get App

कभी PMO अधिकारी, तो कभी आर्मी डॉक्टर... इस कश्मीरी ठग ने देशभर में 6 महिलाओं से की शादी

37 वर्षीय युवक को ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला इलाके के नेउलपुर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, ATM कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए। STF ने कहा, "यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम 6-7 महिलाओं से शादी की है।"

Akhileshअपडेटेड Dec 17, 2023 पर 6:05 PM
कभी PMO अधिकारी, तो कभी आर्मी डॉक्टर... इस कश्मीरी ठग ने देशभर में 6 महिलाओं से की शादी
Kashmiri Conman: खुद को इंटरनेशनल डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में था

Kashmiri Conman: ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अधिकारी और भारतीय सेना का डॉक्टर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 37 वर्षीय व्यक्ति के कथित तौर पर पाकिस्तान में कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं। उसने देश के कई राज्यों में करीब 6 महिलाओं से शादी भी है। वह समय-समय पर अपनी पहचान बदलता रहता था। वह कभी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताता था। तो कभी गले में स्टेथोस्कोप लटका लेता और आर्मी डॉक्टर बन जाता था।

एक गुप्त सूचना के बाद STF ने जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। STF आईजी जेएन पंकज ने पत्रकारों को बताया, "आरोपी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, PMO में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले NIA अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य के रूप में पेश करता था। उसके पास से अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, कनाडा के स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा जारी किए गए मेडिकल डिग्री सर्टिफिकेट जैसे कई जाली दस्तावेज और अन्य जब्त किए गए हैं।"

दर्जनों फर्जी डाक्यूमेंट्स बरामद

37 वर्षीय युवक को ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला इलाके के नेउलपुर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, ATM कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए। पंकज ने कहा, "यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम 6-7 महिलाओं से शादी की है।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुद को इंटरनेशनल डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में भी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें