Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे प्रशासन और पुलिस पर भारी दबाव है। इस भीड़-भाड़ के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बाइक सवार पर बेरहमी से लाठियां बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी बाइक सवार को बिना किसी कारण के लाठियों से मारते हैं, जबकि वह गिड़गिड़ा कर उनसे रहम की भीख मांगता है। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर इस पुलिसकर्मी के अमानवीय व्यवहार की कड़ी आलोचना की जा रही है।