दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अब समाप्त हो चुका है, और अब सभी की नजरें 8 फरवरी को होने वाले चुनाव परिणाम पर हैं। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और चुनावी रणनीतियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी, जो पिछले चुनावों में सफल रही थी, इस बार भी दिल्ली की सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं, बीजेपी ने भी दिल्ली में अपनी सत्ता की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए हर स्तर पर मेहनत की है।