Adar Poonawala की वाट्सऐप डीपी लगाकर 1 करोड़ की ठगी, 48 खाते सीज, 13 लाख की रिकवरी, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है

अपडेटेड Nov 26, 2022 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (File Photo)

वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों में एक सतीश देशपांडे ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि उन्हें वाट्सऐप पर एक मैसेज मिला। यह मैसेज एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला के नाम से बनाए गए फर्जी खाते से आया था लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा कि यह असली खाता है। फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने सितंबर 2022 में आठ अलग-अलग खातों में पैसे भेजने को कहा था और उसने 1.01 करोड़ रुपये का चूना लगाया। बाद में धोखाधड़ी का एहसास होते ही मामला दर्ज कराया गया और अब पुणे पुलिस का कहना है कि इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुंबई में बिजली सप्लाई का बदला नियम, Adani Group ने देश के दूसरे सबसे बड़े पोर्ट के लिए लाइसेंस का किया आवेदन

मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर


इस धोखाधड़ी में आठ लोग शामिल थे। पुलिस ने अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) (Zone II) समर्थना पाटिल के मुताबिक जिन आठ खातों में पैसे मंगाए गए थे, वे आठ अलग-अलग लोगों के थे। इनमें से सात को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी चल रही है। इन खातों की जब्त कर लिया गया है।

Multibagger Stock: 3 रुपये का शेयर पहुंचा 356 के पार, इस फार्मा कंपनी में अभी भी दिख रहा दम

40 अन्य खाते भी सीज, 13 लाख रुपये जब्त

समर्थना पाटिल के मुताबिक इन आठ खातों के अलावा 40 अन्य खातों को भी जब्त किया गया है जिनमें इन आठ खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों से 1.01 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है लेकिन पुलिस अभी तक इन खातों से 13 लाख रुपये ही जब्त कर सकी है। पाटिल के मुताबिक फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीटेक और विज्ञान ग्रेजुएट हैं। उनमें से एक आरोपी एक कॉमर्शियल बैंक में काम करता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 26, 2022 7:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।