Mahakumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि सेक्टर 19 में मौजूद 200 से ज्यादा टेंट जल गए। हांलाकि गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई भी जनहानी हुई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग की वजह से टेंटों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट बताई जा रही है। वहीं महाकुंभ से चर्चाओं में आई हर्षा रिछारिया ने भी आग की घटना पर अपनी बात रखी है।