IIT baba at Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के शुरूआत के साथ ही IITian बाबा की काफी चर्चा है। IITian बाबा अभय सिंह का CNN न्यूज 18 के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा थी। IITian बाबा अभय सिंह , हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT मुंबई से की है।वहीं अब महाकुंभ से IITian बाबा अभय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह महाकुंभ से चले गए हैं।