Puja Khedkar Case: गलत तरीके से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा दिव्यांग कोटा का लाभ हासिल करने की आरोपी चर्चित बर्खास्त IAS आधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि 2022 और 2023 में सिविल सेवा परीक्षा के दौरान खेडकर ने जो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा किए थे वह फर्जी थे। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें पूजा के विकलांगता के दावों फर्जी होने की आशंका जताई गई है। पूजा ने UPSC परीक्षा 2022 और 2023 के दौरान दो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (Disability Certificate) जमा किए थे। यह कथित तौर पर मेडिकल अथॉरिटी, अहमदनगर, महाराष्ट्र द्वारा जारी किया गया था।
