Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल के नाबालिग ने शराब पीकर अपनी लग्जरी पोर्श कार से दो युवा IT इंजीनियर्स युवक-युवती को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस का दावा है कि किशोर ने घटना के समय बंपर शराब पी रखी थी। मृतकों की पहचान अनीश अवधिया (24) और अश्विनी कोष्टा (24) के रूप में हुई है। दोनों आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे।