Get App

Pune Porsche crash: विशाल अग्रवाल ने भागने की बनाई थी योजना, जानें कौन है पुणे पोर्श कांड के आरोपी नाबालिग का अरबपति पिता

Pune Porsche Accident: दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने के आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक और मैनेजर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, आरोपी किशोर को कोर्ट ने घटना पर निबंध लिखने समेत कुछ अन्य शर्तों पर जमानत दे दी है

Akhileshअपडेटेड May 22, 2024 पर 11:34 AM
Pune Porsche crash: विशाल अग्रवाल ने भागने की बनाई थी योजना, जानें कौन है पुणे पोर्श कांड के आरोपी नाबालिग का अरबपति पिता
Pune Porsche Accident: पुणे के प्रमुख बिल्डर विशाल अग्रवाल घटना के बाद भाग गया था

Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल के नाबालिग ने शराब पीकर अपनी लग्जरी पोर्श कार से दो युवा IT इंजीनियर्स युवक-युवती को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस का दावा है कि किशोर ने घटना के समय बंपर शराब पी रखी थी। मृतकों की पहचान अनीश अवधिया (24) और अश्विनी कोष्टा (24) के रूप में हुई है। दोनों आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे।

हालांकि, आरोपी किशोर को कोर्ट ने घटना पर 200 शब्दों का निबंध लिखने समेत कुछ अन्य शर्तों पर जमानत दे दी। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों में मामले के तूल पकड़ने के बाद दबाव में आई महाराष्ट्र सरकार ने अब पुणे पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुणे पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं, जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक और मैनेजर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

17 वर्षीय लड़के के पिता को मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर से हिरासत में लेने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर नशे की हालत में पोर्शे कार चला रहे किशोर ने 19 मई को तड़के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें