राजस्थान में बुधवार को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इस दौरान प्रदेश की देवली उनियारा विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में रही। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। नरेश मीणा थप्पड़ मारने के बाद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मीणा को हिरासत में लिया। लेकिन इसके बाद नरेश मीणा पुलिस हिरास से फरार हो गया। नरेश के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया, पथराव किया और पुलिस की दो गाड़ियों को भी फूंक दिया। इधर नरेश मीणा करणी सेना से समर्थन मिल रहा है। अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है।