देश भर में आज (19 अगस्त) धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में ही भाइयों को राखी बांधती हैं। उसके मंगल भविष्य की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहन को हमेशा रक्षा करने का वचन देता है। कोई ना कोई उपहार भी दिया जाता है। राखी के बाद हर किसी के मन में यह सवाल रहता है कि राखी कब और कहां उतारनी चाहिए। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं।