Ram Mandir Attack News: हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। सुरक्षा एजेंसियां के सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि अब्दुल रहमान के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमला करवाने की नापाक साजिश रच रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई ने अब्दुल रहमान को इस हमले के लिए ट्रेंड किया था। अब्दुल रहमान ISI के लगाचार टच में था। फिलहाल, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे के बारे में पूछताछ की जा रही है। गुजरात और हरियाणा ATS ने रविवार को पाली गांव से आतंकी रहमान को गिरफ्तार किया।