उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रहा है। लेकिन मंदिर के निर्माण में अभी और वक्त लग सकता है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि लगभग 200 मजदूरों की कमी की वजह से निर्माण में देरी हो रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर अयोध्या आ गए हैं और मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रही है। पहले मंदिर निर्माण का लक्ष्य जून 2025 रखा गया था लेकिन मजदूरों की कमी के वजह से इसमें तीन महीने की देरी हो रही है।