Get App

राम मंदिर के निर्माण काम में 3 महीने की देरी, जानिए कब तक पूरा होगा काम

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने में करीब तीन महीन की और देरी हो सकती है। उनका कहना है कि वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर अयोध्या आ गए हैं लेकिन मजदूरों की कमी की वजह निर्माण अभी और वक्त लगेगा। मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 रखा गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 8:57 AM
राम मंदिर के निर्माण काम में 3 महीने की देरी, जानिए कब तक पूरा होगा काम
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने में करीब तीन महीन की और देरी हो सकती है। (Image- PTI)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रहा है। लेकिन मंदिर के निर्माण में अभी और वक्त लग सकता है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि लगभग 200 मजदूरों की कमी की वजह से निर्माण में देरी हो रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर अयोध्या आ गए हैं और मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रही है। पहले मंदिर निर्माण का लक्ष्य जून 2025 रखा गया था लेकिन मजदूरों की कमी के वजह से इसमें तीन महीने की देरी हो रही है।

अब मंदिर निर्माण सितंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के निकट जूता और चप्पल रखने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और इसी हफ्ते से वहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

जयपुर में चल रहा है मूर्ति निर्माण का कार्य

नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि भगवान राम के दरबार और आसपास के छह मंदिरों सहित मंदिर की मूर्तियों का निर्माण जयपुर में चल रहा है और दिसंबर तक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मूर्तिकार ने हमें आश्वासन दिया है कि सभी मूर्तियां साल के अंत तक पूरी हो जाएंगी।' उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में उनकी स्थापना के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द लिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें