Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी मेले के चलते रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं रामनवमी के मौके पर भी भीड़ बड़ी संख्या में बढ़ सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसमें 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल को रात 12 बजे तक यातायात में काफी बदलाव किया गया है। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह तय कर लिया गया है।
