22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अयोध्या में 12 बजकर 20 मिनट पर ये खास आयोजन होगा। 22 जनवरी से पहले अयोध्या में एक अलग सी रौनक है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि अयोध्या में तेजी से स्पीरिचुअल टूरिज्म बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे और नव पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही राम मंदिर के भव्य अभिषेक की भी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।