Get App

राम नगरी में ठहरने के लिए जगह खोज रहे लोग, OYO पर बढ़ी यूजर्स की तादाद

राम मंदिर के अभिषेक के खास मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है। ऐसे में लोग पहले से ही अयोध्या में रुकने की सारी व्यवस्था करना चाहते हैं। हाल ही में OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने डाटा शेयर किया है जिसके मुताबिक बहुत जल्द अयोध्या टूरिज्म का महत्वपूर्ण गढ़ बनने वाला है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 9:53 AM
राम नगरी में ठहरने के लिए जगह खोज रहे लोग, OYO पर बढ़ी यूजर्स की तादाद
लोग ढूंढ रहे हैं अयोध्या में रुकने की जगह, डाटा आया सामने

22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अयोध्या में 12 बजकर 20 मिनट पर ये खास आयोजन होगा। 22 जनवरी से पहले अयोध्या में एक अलग सी रौनक है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि अयोध्या में तेजी से स्पीरिचुअल टूरिज्म बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे और नव पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही राम मंदिर के भव्य अभिषेक की भी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

रितेश अग्रवाल ने डाटा किया शेयर

नए साल पर लोग नए शहर, नई जगहों पर ट्रैवल करना पसंद करते हैं। हिल स्टेशन और बिचेस पर भारी भीड़ रहती है। हाल ही में अयोध्या नगरी को लेकर एक चौंकाने वाला डाटा सामने आया है। अयोध्या नगरी अब लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनने जा रही है। OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक खास डाटा शेयर किया है। एक्स पर एक पोस्ट में रितेश ने कहा कि 31 दिसंबर को OYO पर 80 से ज्यादा यूजर्स अयोध्या में ठहरने की जगह खोज रहे थे।

बनारस में बढ़ी लोगों की संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें