Ration shops: राशन का दुकानों पर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। सरकार जल्द ही इन दुकानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। फिलहाल अब आपको पेट्रोल-डीजल के लिए पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। राशन की दुकानों में ही पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर जैसे पेट्रो भी मिलने लगेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जहां अभी तक गेहूं, चावल बाजरा मिलता था। वहां अब अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भी आसानी से भरा सकेंगे। राशन की दुकानों को पेट्रो प्रोडक्ट्स रखने के लिए कंपनियों से मंजूरी मिलने के बाद सुरक्षा के उपाय भी करना होगा।