Nifty Strategy for Today: कल यानी मंगलवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में वौलेटिलिटी देखने को मिली। क्योंकि इंडेक्स 25,300 के ऊपर और 25,100 के नीचे उतार-चढ़ाव करता रहा। हालांकि अंत में यह 25,100 के ऊपर बंद हुआ। ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।