टेक्सटाइल से रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरबपति गौतम सिंघानिया के अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा के बाद एक नई अपडेट सामने आई है। सोमवार को सोशल मीडिया पर नवाज मोदी सिंघानिया की एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें नवाज ने बताया कि कैसे उन्हें उनके पति की दिवाली पार्टी में उन्हें जाने से रोका गया। दिवाली पार्टी ठाणे में ऑर्गेनाइज की गई थी। 53 साल की लेखिका और फिटनेस कोच ने बताया कि एक स्ट्रांगमैन ने उन्हें अंदर नहीं जाने से रोका। उन्हें ठाणे के जेके ग्राम वाली प्रॉपर्टी में चल रही दिवाली पार्टी में आने की इजाजत नहीं दी गई। नवाज ने बताया कि पार्टी उनके पति ने ऑर्गेनाइज की थी और उन्हें इन्वाइट भी किया था।