Rectal Cancer: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षणों की शुरुआत में पहचान न की जाए तो जान भी जा सकती है। कैंसर कई तरह का होता है। किसी भी उम्र में किसी को भी यह बीमारी हो सकती है। खराब डाइट बिगड़ती लाइफ स्टाइल की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। रेक्टल कैंसर की चपेट में इन दिनों युवा तेजी से आ रहे हैं। डाइट में फाइबर का कम सेवन से रेक्टल कैंसर का कारण बन सकता है। इंडिया अगेंस्ट कैंसर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 27 लाख लोग कैंसर का इलाज करा रहे हैं। साल 2020 में कैंसर से संबंधित करीब 8.5 लाख लोगों की मौत हुई है।