Credit Cards

Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और कैसे करें बुक

Republic Day Parade 2025: 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन परेड का आयोजन किया जाता है। इसे देखने के लिए टिकट खरीदना होता है। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद सकते हैं। इसकी फीस भी काफी कम रखी गई है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Republic Day Parade 2025: बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल का टिकट 20 रुपये में मिल रहा है।

गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरा होने पर 26 जनवरी, 2025 को हर साल की तरह परेड का आयोजन किया जाएगा। रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) परेड के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। रिपब्लिक डे परेड के लिए आप घर बैठे अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की कीमत इस बार काफी कम रखी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जनता तीन तरह के टिकट बुक कर सकते हैं।

26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की कीमत 20 रुपये और 100 रुपये है। वहीं 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।

घर बैठे ऑनलाइन टिकट करें बुक


1 - ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाना होगा।

2 - यहां आपको रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।

3 - अपनी आईडी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज करें।

4 - इसके बाद टिकट की संख्यां के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करें।

5 - इस तरह से आप घर बैठे टिकट रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग

1 - इस्तेमाल करने वाले लोग भी बिना किसी परेशानी के मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

2 -इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से ‘Aamantran’ ऐप इंस्टॉल करना है।

3 - ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपनी डिटेल फिल करनी है और इवेंट को सेलेक्ट करना है। जिसमें शामिल होना चाहते हैं।

4 - इसके बाद पेमेंट करना है।

ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें

परेड के लिए टिकट को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए दिल्ली में पांच लोकेशन पर फिजिकल काउंटर्स लगाए गए हैं। इन लोकेशन में सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य द्वार), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1), और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8) शामिल है। ये काउंटर 2 जनवरी से 11 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे खुले रहेंगे।

ऑफलाइन टिकट लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

टिकट खरीदने और प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आपके पास एक वैलिड फोटो आईडी होना जरूरी है। इसके लिए अपने आधार, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह और संबंधित कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल rashtraparv.mod.gov.in पर जा सकते हैं।

शुभमन गिल से CID कर सकती है पूछताछ! 450 करोड़ रुपए के पोंजी स्कैम से जुड़ा है मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।