Get App

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चलाई जाएंगी विशेष उड़ान, पूरा खर्च उठाएगी केंद्र सरकार

Russia Attacks Ukraine: जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के अपने समकक्षों से बृहस्पतिवार रात बात की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2022 पर 3:46 PM
Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चलाई जाएंगी विशेष उड़ान, पूरा खर्च उठाएगी केंद्र सरकार
यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने की होगी व्यवस्था

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए विशेष उड़ानों (Evacuation Flights) की व्यवस्था करेगी और उसका पूरा खर्च और लागत सरकार ही उठाएगी करेगी।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। एयर इंडिया यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट के रास्ते एयरलिफ्ट करने के लिए शनिवार को तड़के दो बजे दो उड़ानें भेज रही है।

भारतीय निकासी दल रोमानियाई सीमाओं पर पहुंच गए हैं, जो यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 12 घंटे की ड्राइव पर है। नागरिक उड़ानों के लिए एयर स्पेस बंद होने के साथ, भारतीय नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौटने के लिए बुखारेस्ट में उड़ानों में सवार होंगे।

PTI के मुताबिक, यूक्रेन ने रूसी सैन्य हमले के बाद अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है, जिसके बाद भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड की थल सीमा के जरिए यूक्रेन से लगभग 16,000 भारतीयों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें