दिग्गज अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर द लिवर डॉक (The Liver Doc) उर्फ डॉ सिरियाक एबी फिलिप्स (Dr Cyriac Abby Philips) के निशाने पर आ गई हैं। फिलिप्स ने एक बार पहले समंथा को हाइड्रोजन परऑक्साइड न्यूबलाइजेशन के मामले में लताड़ा था और अब फिलिप्स ने दावा किया है कि समंथा के डॉक्टर फर्जी हैं और उन्हें कई बार मेडिकल अथॉरिटीज की तरफ से चेतावनी मिल चुकी है। शनिवार की सुबह इसे लेकर फिलिप्स ने अपने X (पूर्व नाम Twitter) हैंडल पर एक लंबा ट्वीट लिखा जिसमें समंथा से अपनी कहा-सुनी का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि समंथा के कई फैन उन्हें समंथा को लेकर नरम रुख अपनाने को कहते हैं लेकिन फिलिप्स का कहना है कि वह सिर्फ ऑनलाइन मेडिकल से जुड़ी गलत जानकारियों से लड़ रहे हैं। यानी कि फिलिप्स की लड़ाई समंथा से नहीं, गलत जानकारियों से है।