Get App

फर्जी हैं Samantha के डॉक्टर, The Liver Doc ने इस कारण लगाया आरोप

दिग्गज अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर द लिवर डॉक (The Liver Doc) उर्फ डॉ सिरियाक एबी फिलिप्स (Dr Cyriac Abby Philips) के निशाने पर आ गई हैं। फिलिप्स ने एक बार पहले समंथा को हाइड्रोजन परऑक्साइड न्यूबलाइजेशन के मामले में लताड़ा था और जेल भिजवाने तक को कह दिया था। अब फिलिप्स ने दावा किया है कि समंथा के डॉक्टर फर्जी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 1:12 PM
फर्जी हैं Samantha के डॉक्टर, The Liver Doc ने इस कारण लगाया आरोप
द लिवर डॉक ने समंथा के डॉक्टर को फ्रॉड कहा और आरोप लगाया कि उन्हें हेल्थ रेगुलेटरी बॉडीज ने कई बार चेतावनी दी है।

दिग्गज अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर द लिवर डॉक (The Liver Doc) उर्फ डॉ सिरियाक एबी फिलिप्स (Dr Cyriac Abby Philips) के निशाने पर आ गई हैं। फिलिप्स ने एक बार पहले समंथा को हाइड्रोजन परऑक्साइड न्यूबलाइजेशन के मामले में लताड़ा था और अब फिलिप्स ने दावा किया है कि समंथा के डॉक्टर फर्जी हैं और उन्हें कई बार मेडिकल अथॉरिटीज की तरफ से चेतावनी मिल चुकी है। शनिवार की सुबह इसे लेकर फिलिप्स ने अपने X (पूर्व नाम Twitter) हैंडल पर एक लंबा ट्वीट लिखा जिसमें समंथा से अपनी कहा-सुनी का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि समंथा के कई फैन उन्हें समंथा को लेकर नरम रुख अपनाने को कहते हैं लेकिन फिलिप्स का कहना है कि वह सिर्फ ऑनलाइन मेडिकल से जुड़ी गलत जानकारियों से लड़ रहे हैं। यानी कि फिलिप्स की लड़ाई समंथा से नहीं, गलत जानकारियों से है।

क्यों कहा समंथा के डॉक्टर को फ्रॉड?

द लिवर डॉक ने समंथा के डॉक्टर को फ्रॉड कहा और आरोप लगाया कि उन्हें हेल्थ रेगुलेटरी बॉडीज ने कई बार चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इस धोखाधड़ी के बारे में जितना कम कहा जाए उतना बेहतर होगा। फिलिप्स के मुताबिक Jockers कोई डॉक्टर नहीं है बल्कि वह एक प्राकृतिक चिकित्सक हैं। फिलिप्स का कहना है कि प्राकृतिक चिकित्सक समाज के लिए खतरा हैं, रोगियों के लिए ख़तरा हैं, और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। डॉ जॉकर्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचने और बढ़ावा देने के लिए यूएस एफडीए, यूएस एफटीए और कई अन्य हेल्थ रेगुलेटरी बॉडीज से कई बार चेतावनी मिल चुकी है।

हालांकि फिलिप्स ने आगे समंथा से माफ़ी मांगी और साझा किया कि उनका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ गलत जानकारियों से लड़ना है। उन्होंने आगे लिखा कि वह समंथा की स्वास्थ्य स्थिति को समझते हैं और उससे सहानुभूति रखते हैं और उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें पेश की गई हैं, उससे बुरा लगा हो तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि उनका उद्देश्य सिर्फ मेडिकल से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने वाले 'डॉक्टरों' को छोड़ना है, जो अपने फायदे के लिए उनकी लोकप्रियता का फायदा उठा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें