Foods Banned in Abroad: कुछ फूड्स ऐसे हैं, जिन्हें भारत में बड़े चाव से लोग खाते हैं। बच्चों से लेकर बड़े भी अक्सर इन खाद्य पदार्थों को चखते हुए दिख जाते हैं। मगर कुछ फूड्स को कहीं न कहीं बैन कर दिया गया है। इसके पीछे उन देशों की कई सारी वजह और मान्यताएं हैं। ये फूड्स भारत में कहीं से भी आए हों, मगर अब इन्हें यहां का अटूट हिस्सा मान लिया गया है। भारतीयों की पसंद के मुताबिक इन फूड्स के स्वाद और इंग्रीडिएंट्स में भी बदलाव किया जा चुका है और पूरा भारतीय रूप मिल चुका है। आइए इन फूड्स से सेहत को पहुंचने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।