Get App

Foods Banned in Abroad: समोसा, घी और च्यवनप्राश जैसी कई चीजें विदेश में बैन, भारत में है बंपर डिमांड

Foods Banned in Abroad: हर एक देश का अपना एक अलग खानपान और लाइफ स्टाइल होती है। ऐसे ही भारत का भी अपना खानपान है। लेकिन भारत के कुछ ऐसे खानपान विदेशों में पाबंदी लगी है। जिसे भारत में बड़े चाव से खाते हैं। ऐसे ही भारत की कुछ ऐसी चीजें विदेश में पाबंदी लगी हुई है। जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2023 पर 2:49 PM
Foods Banned in Abroad: समोसा, घी और च्यवनप्राश जैसी कई चीजें विदेश में बैन, भारत में है बंपर डिमांड
Foods Banned in Abroad: समोसा, चाय, च्यवनप्राश, कबाब जैसी कुछ ऐसी चीजें है। जिन्हें विदेश में पाबंदी लगाई गई है।

Foods Banned in Abroad: कुछ फूड्स ऐसे हैं, जिन्हें भारत में बड़े चाव से लोग खाते हैं। बच्चों से लेकर बड़े भी अक्सर इन खाद्य पदार्थों को चखते हुए दिख जाते हैं। मगर कुछ फूड्स को कहीं न कहीं बैन कर दिया गया है। इसके पीछे उन देशों की कई सारी वजह और मान्यताएं हैं। ये फूड्स भारत में कहीं से भी आए हों, मगर अब इन्हें यहां का अटूट हिस्सा मान लिया गया है। भारतीयों की पसंद के मुताबिक इन फूड्स के स्वाद और इंग्रीडिएंट्स में भी बदलाव किया जा चुका है और पूरा भारतीय रूप मिल चुका है। आइए इन फूड्स से सेहत को पहुंचने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

समोसा

हम भारतीयों का काम ही समोसे के बिना नहीं चलता, तो वहीं जरा सा सर्दी-ज़ुकाम हो तो घर में च्यवनप्राश खाने की सलाह मिल जाती है। समोसा भारत के लोकप्रिय नाश्तों में से एक है। लेकिन इस समोसे पर सोमालिया ने साल 2011 में पाबंदी लगा दी गई है। सोमालिया के अल शबाब ग्रुप (Al-Shabaab group) को समोसे के तिकोने आकार से दिक्कत है। ग्रुप के समोसे का आकार ईसाई धर्म का प्रतीक लग रहा है।

कबाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें