Scrap Policy: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुराने वाहन मालिकों को एक नई आफत आ गई है। अगर आपका पुराना वाहन जब्त कर लिया गया है तो इस छुड़ाने के लिए समस-सीमा तय कर दी गई है। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना दिया है। ऐसे में समय सीमा के भीतर अगर आप अपना जब्त वाहन नहीं छुड़ाते हैं तो इसे स्क्रैप किया जा सकता है। कहने का मतलब ये हुआ कि आप हमेशा के लिए अपने वाहन से हाथ धो बैठेंगे। दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, पुराने वाहनों को छुड़ाने के लिए 21 दिन का समय तय किया गया है।