Get App

Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पाकिस्तानी पति की याचिका पर कोर्ट ने किया तलब

Seema Haider-Sachin Love Story: सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पिछले महीने एक भारतीय वकील के माध्यम से नोएडा की अदालत में जाकर सीमा और उसके साथी सचिन मीना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दायर की है

Akhileshअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 7:40 PM
Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पाकिस्तानी पति की याचिका पर कोर्ट ने किया तलब
Seema Haider-Sachin Love Story: गुलाम हैदर के वकील ने 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील की है

Seema Haider-Sachin Love Story: अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीमा हैदर को नोएडा की एक फैमिली कोर्ट ने तलब किया है। उन्हें 27 मई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दायर की है।

अदालत ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। गुलाम हैदर के वकील ने 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। खास बात यह है कि सीमा और सचिन की शादी को गुलाम हैदर ने एक छलावा बताया है। सीमा की पहली शादी गुलाम हैदर से हुई थी।

फिर वह मई 2023 में अपने 4 नाबालिग बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने के लिए भारत के ग्रेटर नोएडा आई थी। कपल ने दावा किया था कि उनकी मुलाकात मोबाइल गेम PUBG खेलते समय हुई थी। बाद में उन्होंने पिछली मुलाकात के दौरान नेपाल की राजधानी काठमांडू में शादी करने का दावा किया था। उन्होंने पिछले महीने अपनी पहली शादी की सालगिरह भी मनाई।

पहले 3 करोड़ का भेज चुका है नोटिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें