Seema Haider-Sachin Love Story: अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीमा हैदर को नोएडा की एक फैमिली कोर्ट ने तलब किया है। उन्हें 27 मई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दायर की है।