कोरोना महामारी ने सभी को मास्क पहनने पर मजबूर कर दिया है। आंत्रप्रेन्योर्स रोहित वारियर ने अब एकदम आगे बढ़ते हुए पानी पीने वाले ग्लास के लिए भी मास्क बना दिया है। उन्होंने इसका नाम सिपलाइन दिया है। रोहित का कहना है कि जब आप बाहर होटल, रेस्तरां या किसी अन्य जगह पर किसी ग्लास में पानी, चाय या काफी मंगा कर पीते हैं, तो आपको पता नहीं होता है कि वह ग्लास कितना साफ है। ऐसे में उसे सीधे होंठों से लगाना कई तरह की बीमारी को आमंत्रण दे सकता है। ऐसे में उन्होंने ग्लास के लिए एक मास्क बनाया है, जिसे आप आसानी से पानी पीने के पहले ग्लास पर लगा सकते है और इससे आपके होंठ ग्लास से नहीं छूएंगे। इस पर एक जज ने कहा कि रेस्तरां वाले स्ट्रा भी देते हैं, पीने के लिए फिर इसकी क्या जरूरत? वहीं जज अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उन्हें इतना खराब स्टार्टअप आइडिया अब तक नहीं देखा था। देखिए वीडियो-