Shark Tank India 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 2) का दूसरा सीजन भी जमकर धमाल मचाए हुए हैं। इस बार के आइडियाज से दर्शक ही नहीं शार्क्स (जज) भी हैरान हैं। इसमें निवेश करने के लिए जजों की होड़ लग जाती है। हाल ही में इस शो के एक प्रोमों में इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के फाउंडर कल्पित पटेल ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस एंटरप्रेन्योर के आइडिया को सभी जजों ने बहुत पसंद किया। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल इतने खुश हुए कि उसे ओपन ऑफर दे दिया। पीयूष ने कल्पित को ना सिर्फ बेहतरीन ऑफर दिया, बल्कि ब्लैंक चेक तक दे दिया और कहा, जितने पैसे भरना हो भर लो।