Get App

Shark Tank India 2: पीयूष बंसल ने थमा दिया ब्लैंक चेक, कहा- जितने पैसे भरना हो भर लो, जानिए क्या है आइडिया

Shark Tank India 2: 'शार्क टैंक इंडिया 2' का नया एपिसोड सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अपना प्रोडक्ट लेकर आए एक एंटरप्रन्योर को शार्क से ऐसा ऑफर मिला। इसे सुनकर हर कोई हैरान है। पिचर ने अपनी कपंनी के लिए 1 करोड़ रुपये के निवेश के बदले कंपनी की 1 फीसदी हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव रखा। पीयूष बंसल को प्रोडक्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने एक बड़ा ऑफर दे डाला

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 3:05 PM
Shark Tank India 2: पीयूष बंसल ने थमा दिया ब्लैंक चेक, कहा- जितने पैसे भरना हो भर लो, जानिए क्या है आइडिया
पिचर ने कंपनी में 1% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये मांग की थी

Shark Tank India 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 2) का दूसरा सीजन भी जमकर धमाल मचाए हुए हैं। इस बार के आइडियाज से दर्शक ही नहीं शार्क्स (जज) भी हैरान हैं। इसमें निवेश करने के लिए जजों की होड़ लग जाती है। हाल ही में इस शो के एक प्रोमों में इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के फाउंडर कल्पित पटेल ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस एंटरप्रेन्योर के आइडिया को सभी जजों ने बहुत पसंद किया। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल इतने खुश हुए कि उसे ओपन ऑफर दे दिया। पीयूष ने कल्पित को ना सिर्फ बेहतरीन ऑफर दिया, बल्कि ब्लैंक चेक तक दे दिया और कहा, जितने पैसे भरना हो भर लो।

कल्पित अपने इलेक्ट्रिक कार को पेश करते हुए कहते हैं, "मेरे अंदर रिवॉल्यूशन लाने का एक कीड़ा है। मैं आपके सामने एक आसान और रोजाना इस्तेमाल होने वाली कार पेश कर रहा हूं।" उन्होंने शो के जजों के 1 करोड़ रुपये के निवेश के बदले कंपनी की 1 फीसदी हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव रखा।

कल्पित ने कहा, "मैंने बहुत सारी चीजें खुद से सीखीं। बहुत सारे गैराज में विजिट किया। गाड़ियों के पुर्जे-पुर्जे खोले। उनके अंदर देखा कि क्या चीज है और उसके बाद एक इनोवोटिव कार बनाया।" इसके बाद उन्होंने कार के फीचर्स को दिखाया। यह कार एक ऐप से चलती है और इससे जब आप के अंदर नहीं बैठे हों, तब भी ऐप के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।"

शो के जज पीषूय बंसल इस कार से खासे प्रभावित नजर आए। इस बीच अमन गुप्ता ने पूछा कि क्या यह कार सीएनजी-कारों के मुकाबले सस्ती होगी। कल्पित ने बताया, "यस सर, यह आठ आने प्रति किलोमीटर की दर से चलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें