Get App

कश्मीर घूमने का है प्लान! अब शिकारा की बुकिंग्स के लिए नहीं होंगे परेशान, Uber ने शुरू की खास सर्विस

Shikara Uber Bookings: ऐप के जरिए राइड बुकिंग से कहीं बाहर किसी जगह पर घूमने में मोलभाव की किचकिच से मुक्ति मिलती है। हालांकि अभी तक वाटर ट्रांसपोर्ट के लिए ऐसी कोई बुकिंग नहीं थी जिसे लेकर उबर ने नई शुरुआत की है। अब कश्मीर में डल डील पर शिकारा की बुकिंग ऐप के जरिए ही हो जाएगी। जानिए इस बुकिंग के बारे में डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 2:40 PM
कश्मीर घूमने का है प्लान! अब शिकारा की बुकिंग्स के लिए नहीं होंगे परेशान, Uber ने शुरू की खास सर्विस
उबर के ऐप के जरिए शिकारा की हर राइड को एक घंटे के लिए 10 बजे से 5 बजे के बीच बुक किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम चार यात्री हो सकते हैं। (File Photo- Pexels)

Shikara Uber Bookings: कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शिकारा की बुकिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उबर ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही राइड-हेलिंग ऐप ने देश में पहली बार वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की है। शिकारा श्रीनगर में डल झील पर आवा-जाही का साधन है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रकार की सर्विज भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में भी पहली बार मिलेगी। उबर पहले ही श्रीनगर में कैब सेवा बुकिंग चला रही है। शिकारा ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट्ट का कहना है कि डल झील में लगभग 4,000 शिकारे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उबर के बेड़े में शिकारों की संख्या बढ़ेगी। वली मोहम्मद भट्ट का कहना है कि उबर बुकिंग से निर्धारित दाम पर शिकारा की बुकिंग होगी और मोलभाव खत्म होगा जिससे पर्यटकों को राहत मिलेगी।

Shikara Uber Bookings: एक घंटे के लिए होगी बुकिंग

उबर ने पहले चरण में अभी सात शिकारे शामिल किए हैं। इसे जिस प्रकार का रिस्पांस मिलेगा, उसके आधार पर धीरे-धीरे बेड़े का विस्तार करने की योजना है। उबर के यूजर्स सरकारी भाव पर शिकारा की बुकिंग कर सकेंगे यानी कि उबर फिलहाल अपने शिकारा पार्टनर्स से कोई फीस नहीं लेगी और पूरा पैसा शिकारा वालों को मिलेगा। शिकारा की हर राइड को एक घंटे के लिए 10 बजे से 5 बजे के बीच बुक किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम चार यात्री हो सकते हैं। इन्हें 12 घंटे पहले और 15 दिन पहले तक बुक किया जा सकेगा। ये राइड्स शिकारा घाट संख्या 16 से शुरू होंगी।

यूरोप में Uber पहले ही कर रही वाटर ट्रांसपोर्ट बुकिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें