सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से लाया गया भारत, गैंगस्टर लॉरेंस का है रिश्तेदार

Sidhu Moosewala Murder Case: अजरबैजान में गिरफ्तार किए गए मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी और मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सचिन को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर मंगलवार को भारत लेकर आ गई। वो मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था। सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Sidhu Moosewala Murder Case: सचिन बिश्नोई पंजाबी गायक की हत्या के कथित साजिशकर्ताओं में से एक है

Sidhu Moosewala Murder Case: अजरबैजान में गिरफ्तार किए गए मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड के आरोपी और मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) उर्फ सचिन थापन को भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उसे लेने के लिए अजरबैजान (Azerbaijan) पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सचिन को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लेकर आ गई है। वो मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था। सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है।

पुलिस के मुताबिक, सचिन ने पिछले साल मई में हुई मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग में अहम रोल निभाया था। वह पंजाबी गायक की हत्या के कथित साजिशकर्ताओं में से एक है। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गायक-रैपर ने 'सो हाई', 'सेम बीफ', 'द लास्ट राइड', 'जस्ट लिसेन' और '295' जैसे गाने गाए थे। इसकी जिम्मेदारी खुद सचिन ने ली थी।

लॉरेंस बिश्नोई ने सचिन का किया था जिक्र


जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने करवाई थी। सचिन के प्रत्यर्पण से अब मूसेवाला हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। लॉरेंस के कबूलनामे से पहले सचिन विश्नोई ने दावा किया था कि उसने ही मूसेवाला को मरवाया है। सचिन लगातार कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में रहता था।

सिद्धू मूसेवाला को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गई थी। इसके बाद मनसा सिविल अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जांच में लॉरेंस बिश्नोई को हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया। हत्या के मामले में दायर चार्जशीट में उनके करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ का भी नाम शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह कनाडा में रहता है।

विक्रम बराड़ भी गिरफ्तार

मूसेवाला की हत्या के एक अन्य आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ को पिछले हफ्ते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से निर्वासन के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- PM Modi in Pune: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से किया गया सम्मानित, NCP में दरार के बाद पहली बार एक साथ नजर आए शरद और अजित पवार

लॉरेंस बिश्नोई का एक प्रमुख सहयोगी विक्रम बराड़ कथित तौर पर भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था। वह हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के कम से कम 11 मामलों में वांछित था और 2020 से फरार था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 01, 2023 1:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।