Get App

बस्ती में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, शख्स ने पूछ से दबा के पकड़ा, सांप ने किया पलटवार

Snake viral Vidoe: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कलासगड़े गांव में 12 फीट लंबा काला किंग कोबरा सांप को देखते ही हड़कंप मच गया है। यह सांप गांव के भीतर बस्ती में घुस गया। इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया। फिर टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। हालांकि सांप को पकड़ने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 3:50 PM
बस्ती में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, शख्स ने पूछ से दबा के पकड़ा, सांप ने किया पलटवार
Snake viral Vidoe: गांव में बस्ती के पास किंग कोबरा सांप को देखते ही लोग डर गए और रेस्क्यू टीम को बुला लिया।

किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। यह काला और कई फीट लंबा सांप होता है। इसे देखते ही लोग थर-थर कांपने लगते हैं। कल्पना कीजिए कभी यह सामने आ जाए तो क्या हालत होगी। कुछ ऐसे ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कलासगड़े गांव में बस्ती के भीतर घुस गया है। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसने भी इस काले सांप को देखा, उसके होश उड़ गए। 12 फीट लंबा औ काला किंग कोबरा सांप गांव की बस्ती में टहल रहा था। इसके बाद गांव के लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और सुरक्षित इसे पकड़ लिया गया।

दरअसल, सांप जैसे ही बस्ती में नजर आया तो फौरन वन विभाग की टीम और सर्प मित्रों को फोन किया गया। यह घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंच गई। तब तक सांप झाड़ियों में छिप गया। इसके बावजूद टीम ने सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

झाड़ी से सांप को बचाया

वन क्षेत्र के अधिकारी प्रशांत आवले ने कहा कि गांव में किंग कोबरा सांप की जानकारी मिली थी। इसके बाद विभाग की आरआरटी टीम और हट्टी हकारा ग्रुप की मदद से सांप को बचाया गया। प्रदीप सुतार, वनपाल आर डिसूजा, बी. आर. भंडाकोली, एस. जे. नागवेकर, वनरक्षक प्रकाश शिंदे, के. जी. कट खड़े सांप को बचाने वाली टीम में शामिल थे। सांप झाड़ियों के बीच चला गया। इसके बाद वहीं फंस गया। वहां से सांप को सुरक्षित निकालना बेहद मुश्किल काम था। इसके बावजूद रेस्क्यू टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए सांप को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू टीम के एक शख्स ने सांप की पूछ पकड़कर मजबूती से झाड़ियों में फंसे सांप को बार निकाला। इसके बाद जैसे ही सांप बाहर आया वो फन फैलाकर खड़ा हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें