Chatting: जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे। सादा सेट मोबाइल होते थे। तब भी लोग एक-दूसरे से चैटिंग करते थे। हालांकि तब चैटिंग शब्द ज्यादा प्रचलन में नहीं था। अब जब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है तो लोग सोशल मीडिया के जरिए खूबब चैटिंग करते नजर आते हैं। चैटिंग के दौरान लोग अक्सर तेजी से टाइपिंग करने और कम शब्दों में मैसेज लिखने के लिए कई शॉर्ट वर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। इन शॉर्ट वर्ड्स के बारे में बहुत सारे लोगों को पता होता है, लेकिन बहुत से लोगों को शॉर्ट वर्ड्स की वजह से पूरी बात समझ में ही नहीं आती।