SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट इस समय काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। हालांकि इसकी दिक्कतें तब और बढ़ गई, जब इसे दुबई से इसके खाली विमानों को उड़ान भरनी पड़ी। इसकी वजह ये नहीं थी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं बुक किया था बल्कि वजह ये थी कि यात्रियों को एंट्री ही नहीं दी गई। यात्रियों को स्पाइसजेट ने नहीं बल्कि एयरपोर्ट ने बकाए के चलते रोका। एक मीडिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। स्पाइसजेट पूरी तरह से ट्रैक पर आने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों के दौरान इसे जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसकी लंबी सूची में एक यह भी शामिल हो गया।