Get App

SpiceJet News: दुबई से खाली विमान ने भरी उड़ान, यात्रियों को इस कारण नहीं मिल पाई एंट्री

SpiceJet News: स्पाइसजेट पूरी तरह से ट्रैक पर आने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों के दौरान इसे जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसकी लंबी सूची में एक और दिक्कत शामिल हो गई। इसके विमानों को दुबई से खाली ही उड़ान भरनी पड़ी। इसकी वजह ये नहीं थी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं बुक किया था बल्कि वजह ये थी कि यात्रियों को एंट्री ही नहीं दी गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 12:04 PM
SpiceJet News: दुबई से खाली विमान ने भरी उड़ान, यात्रियों को इस कारण नहीं मिल पाई एंट्री
SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट इस समय काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। हालांकि इसकी दिक्कतें तब और बढ़ गई, जब इसे दुबई से इसके खाली विमानों को उड़ान भरनी पड़ी।

SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट इस समय काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। हालांकि इसकी दिक्कतें तब और बढ़ गई, जब इसे दुबई से इसके खाली विमानों को उड़ान भरनी पड़ी। इसकी वजह ये नहीं थी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं बुक किया था बल्कि वजह ये थी कि यात्रियों को एंट्री ही नहीं दी गई। यात्रियों को स्पाइसजेट ने नहीं बल्कि एयरपोर्ट ने बकाए के चलते रोका। एक मीडिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। स्पाइसजेट पूरी तरह से ट्रैक पर आने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों के दौरान इसे जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसकी लंबी सूची में एक यह भी शामिल हो गया।

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

स्पाइसजेट के यात्रियों को इस प्रकार की दिक्कतों का सामना पहली बार नहीं करना पड़ा है, बल्कि पहले भी ऐसा हो चुका है और वह भी दुबई से। इससे पहले 2 अगस्त को बकाए के चलते स्पाइसजेट की उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन उड़ानों को रद्द करने की वजह ऑपरेशनल बताई थी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था कि यात्रियों को दूसरी उड़ानों से जाने या फुल रिफंड का विकल्प दिया गया। हालांकि दुबई से स्पाइसजेट की सभी फ्लाईट्स नहीं रद्द हो रही हैं।

DGCA की अब SpiceJet पर अतिरिक्त निगरानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें