Get App

Spicejet ने 90 पायलटों पर 737 MAX एयरक्राफ्ट उड़ाने से लगाई रोक, DGCA के एक्शन के बाद उठाया कदम

DGCA ने हाल में फॉल्टी सिमुलेटर पर 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के पायलटों को प्रशिक्षण देने के मामले में स्पाइसजेट पर 10 लाख का जुर्माना लगाया था। इसके बाद विमानन कंपनी ने यह कदम उठाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 1:12 PM
Spicejet ने 90 पायलटों पर 737 MAX एयरक्राफ्ट उड़ाने से लगाई रोक, DGCA के एक्शन के बाद उठाया कदम
DGCA ने कहा था, स्पाइसजेट द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण से फ्लाइट सेफ्टी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था

SpiceJet : स्पाइसजेट ने अपने 90 पायलटों पर मैक्स एयरक्राफ्ट (MAX aircraft) उड़ाने से प्रतिबंधित कर दिया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हाल में फॉल्टी सिमुलेटर पर 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के पायलटों को प्रशिक्षण देने के मामले में स्पाइसजेट पर 10 लाख का जुर्माना लगाया था। इसके बाद विमानन कंपनी ने यह कार्रवाई की है। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

डीजीसीए ने सर्विलांस जांच में पकड़ी थी खामी

रेगुलेटर ने पूर्व में कहा था, स्पाइसजेट द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण से फ्लाइट सेफ्टी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था और इसे रद्द कर दिया गया था। DGCA ने नोएडा स्थित सीएई सिमुलेशन ट्रेनिंग प्राइवेट लि. (CSTPL) पर एक सर्विलांस जांच की थी, जिसमें ये खामियां पकड़ में आई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें