Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल कई छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ लोगों को ही सफलता मिल पाती है। हालांकि, बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं, जो इस परीक्षा में एक बार में सफल ना होने पर हार नहीं मानते और हर तरह की मुश्किलों को पार कर सफलता हासिल कर ही लेते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा (IPS Officer Manoj Kumar Sharma) की है। मनोज आज भले ही एक अधिकारी हैं लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। शर्मा ने अपनी जिंदगी से कभी हार नहीं मानी।