प्रयागराज में 45 दिनों तक चले भव्य महाकुंभ अब समाप्त हो गया है। इस बार महाकुंभ में रिकॉर्ड स्तर पर लोगों ने स्नान किया। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों की माने तो प्रयागराज महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। वहीं महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज के नाविक पिंटू महरा की कामयाबी की कहानी चर्चा का विषय बन गया है। नाविक पिंटू महरा ने महाकुंभ में 45 दिनों तक नाव चलाकर 30 करोड़ की कमाई की। इस बात की चर्चा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खुद यूपी विधानसभा में की। आइए जानते हैं महाकुंभ में नाविक पिंटू महरा के करोड़पति बनने की कहानी।