Sunny Deol On Election 2024: पंजाब के गुरदासपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और गदर-2 (Gadar 2) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद सनी देओल ने राजनीति छोड़ एक्टर के तौर पर ही काम करने का मन बनाया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में 2024 का चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ एक एक्टर की तरह ही रहेंगे। सुपरस्टार ने कहा कि आप सिर्फ एक जॉब कर सकते हैं। आप मल्टीपल जॉब नहीं कर सकते।