देश के सबसे ऊंची इमारतों में शुमार किए जाने वाले नोएडा (Noida) सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक की एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में 40 मंजिला ट्विन टावर को गिराने का कार्य शुरू हो गया है और इसे 22 मई को पूरी तरह गिरा दिया जाएगा। इन इमारतों का निर्माण नियमों का उल्लंघन कर किया गया था, जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें अवैध करार दिया था। पिछले साल 31 अगस्त के अपने फैसले में शीर्ष अदालत ने नोएडा में ट्विन टावरों को गिराने का आदेश दिया था।