तमिलनाडु में कोयंबटूर से सेलम तक सोने के आभूषण ले जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इसकी वजह आगे जा रहे वाहन में लगी तिरपाल उड़कर ट्रक के विंडो शील्ड पर आ गई। जिससे अचानक ड्राइवर का ट्रक पर कंट्रोल नहीं रहा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में 810 किलो सोने के आभूषण लदे हुए थे। इन गहनों की कीमत 666 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लिहाजा इस मूल्यवान ट्रक के हादसे के शिकार होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।