टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वजह है CA को ऑफर की गई स्टार्टिंग सैलरी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) को TCS महज 3.86 लाख रुपये सालाना की फिक्स्ड सैलरी दे रही है। सालाना 7.5 लाख रुपये की कुल कॉस्ट-टू-कंपनी (CTC) में TCS की ओर से 2,63,348 रुपये की वेरिएबल सैलरी रखी गई है।
TCS के हायरिंग नोटिस के मुताबिक, कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा जॉब रोल 'असिस्टेंट सिस्टम एनालिस्ट-ट्रेनी' है। इसके लिए इंटरव्यू 10 सितंबर, 2024 को होने हैं। क्वालिफाइड CA को इतनी कम फिक्स्ड सैलरी ऑफर किए जाने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।
यूजर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को बता रहे निराशाजनक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर CA हिमांक सिंगला ने एक पोस्ट में कहा, "हाल ही में ICAI कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को देखना बहुत निराशाजनक है, खासकर उस सैलरी को देखते हुए जो TCS क्वालिफाइड CA को ऑफर कर रही है! इतने शानदार नतीजों के लिए, क्या हम वाकई अब डिमांड और सप्लाई के नेक्सस को नए क्वालिफाइड CA को प्रभावित करते हुए देख रहे हैं?"
यह ऑफर मेहनत और पेशे का मजाक
एक अन्य यूजर ने लिखा, "TCS की ओर से 3.8 लाख रुपये की फिक्स्ड सैलरी हमारी मेहनत और पेशे का मजाक है। एक बीकॉम ग्रेजुएट इससे ज्यादा कमाता है। ICAI और CCM क्या कदम उठा रहे हैं? मेट्रो शहरों के लिए मिनिमम पैकेज को संशोधित करके कम से कम 11-12 लाख रुपये प्रति वर्ष किया जाना चाहिए।" एक और यूजर ने कमेंट किया कि यह वाकई एक फ्रेश CA की सैलरी है या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर की हायरिंग हो रही है।