TCS News: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सीनियर एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही उनके वैरिएबल पे में कटौती की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इससे पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया था जब कुछ एंप्लॉयीज को तिमाही वैरिएबल अलाउंसेज (QVA) का महज 20-40 फीसदी ही दिया गया जबकि कुछ को तो कुछ मिला ही नहीं यानी कि जीरो फीसदी तिमाही वैरिएबल अलाउंस मिला। इससे पहले जून तिमाही में उन्हें करीब 70 फीसदी तक क्यूवीए मिला था। इस मामले में टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि वह स्पेक्यूलेशन पर टिप्पणी नहीं करते हैं।