Get App

TCS के सीनियर एंप्लॉयीज को फिर शॉक, लगातार दूसरी तिमाही वैरिएबल पे में कटौती

TCS News: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीनियर एंप्लॉयीज को करारा झटका लगा है। वहीं जूनियर एंप्लॉयीज फिलहाल राहत में हैं। इसकी वजह ये है कि हर तिमाही इन्हें जो वैरिएबल अलाउंस मिलता है, उसमें जूनियर एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में लगभग पूरा मिला लेकिन सीनियर एंप्लॉयीज को लगातार दूसरी तिमाही कम दिया गया। चेक करें कि कितना झटका लगा है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 1:06 PM
TCS के सीनियर एंप्लॉयीज को फिर शॉक, लगातार दूसरी तिमाही वैरिएबल पे में कटौती
TCS के करीब 70 फीसदी एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में करीब 100 फीसदी क्यूवीए मिला जिसमें से अधिकतर जूनियर एंप्लॉयीज ही थे।

TCS News: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सीनियर एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही उनके वैरिएबल पे में कटौती की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इससे पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया था जब कुछ एंप्लॉयीज को तिमाही वैरिएबल अलाउंसेज (QVA) का महज 20-40 फीसदी ही दिया गया जबकि कुछ को तो कुछ मिला ही नहीं यानी कि जीरो फीसदी तिमाही वैरिएबल अलाउंस मिला। इससे पहले जून तिमाही में उन्हें करीब 70 फीसदी तक क्यूवीए मिला था। इस मामले में टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि वह स्पेक्यूलेशन पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

जूनियर एंप्लॉयीज को पूरा वैरिएबल पे

एक सूत्र ने कहा कि उन्हें पिछली तिमाही क्यूवीए में 50-55 हजार मिलने की उम्मीद थी लेकिन इसका आधा ही मिला और अब इस तिमाही और भी कम मिलने के आसार दिख रहे हैं, लगभग एक चौथाई। एक और सूत्र ने कहा कि करीब 70 फीसदी एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में करीब 100 फीसदी क्यूवीए मिला जिसमें से अधिकतर जूनियर एंप्लॉयीज ही थे। वहीं बाकी 30 फीसदी सीनियर एंप्लॉयीज को कंपनी के बिजनेस यूनिट-वाइज परफॉरमेंस के हिसाब से क्यूवीए मिला।

क्या है नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें