Tea: आमतौर पर बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत चाय से ही करते हैं। बेड टी का ये कल्चर न सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में भी देखने को मिलने लगा है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह आदत कितनी गलत है? अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत चाय से करते हैं तो आज से ही ऐसा करना छोड़ दें। खाली पेट चाय पीना शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। यह आदत आपको बहुत जल्द ही बीमार कर सकती है। जब सुबह उठते हैं तो पेट एसिडिक पीएच स्केल पर होता है। चाय एसिडिक होती है।
